Wednesday, October 20, 2021

Punyatithi Message 61

बगीचे मे फूल तो सिर्फ कुछ दिनों के लिए खिलता है
भगवान तो सिर्फ उन्हे अपने पास बुलाता है
जो उसे सबसे प्यारा लगता है

मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें


जब अपनें धरती से विदा लेते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि ये देंह नश्वर है
हमें यही प्रार्थना करनी चाहिए कि
जो पुण्यात्माँ आज हमारे बीच अनुपस्थित है
भगवान उन्हें मोक्ष प्रदान करें

No comments:

Post a Comment

Punyatithi Message 68

સ્નેહાળ સ્મિત, નિશ્વાર્થ વિશાળ હૃદય, હકારાત્મક, ન્યાયિક વિચારશૈલી સૌના કલ્યાણની ભાવના ધરાવનાર